भारत ने जीता 4 विकेट से पहला वनडे

 बड़े लक्ष्य के सामने भी नहीं झुकी टीम इंडिया

बडाैदरा । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में आज रोमांच आखिरी गेंदों तक बना रहा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। India vs New Zealand ODI के इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत की।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 300 रन बनाए और 8 विकेट गंवाए। डेवोन कॉनवे ने 67 गेंदों में 56 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ टिककर खेले। हेनरी निकोल्स ने भी जिम्मेदारी निभाई और 69 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए 71 गेंदों में 84 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर मजबूत स्थिति में पहुंचा।

भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने अहम विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बीच के ओवरों में दबाव बनाया और कुल दो विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने स्पिन से रन गति को काबू में रखा। न्यूजीलैंड का स्कोर 300 Run 8  Wicket 50 ओवर रहा।

भारत की पारी विराट का चूका शतक और केएल राहुल का विजयी छक्का

300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत संतुलित रही। रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 71 गेंदों में 56 रन की पारी खेली और पारी को संभाला। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों पर 93 रन बनाए। वह अपने शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने भारत को जीत की राह पर बनाए रखा।

श्रेयस अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए और मध्यक्रम को मजबूती दी। अंत में केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए। जब जीत के लिए आखिरी ओवरों में रन चाहिए थे तब केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 49 ओवर में 306 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

भारत ने पहला वनडे जीता

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1 - 0 की बढ़त बना ली है। यह मुकाबला हर लिहाज से यादगार रहा जिसमें विराट कोहली की 93 रन की पारी और केएल राहुल का विजयी छक्का सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना। हर्षित राणा का भी इस मैच में काफी योगदान रहा । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts