साल की पहली बरसात ने ने खोली नगर निगम की पोल
नाेएडा की घटना के बाद भी नहीं चेते निगम के अधिकारी
नालियों में कचरा और सड़कों पर जलभराव
मेरठ। इस साल की जनवरी माह में पहली बरसात में नगर निगम की पोल खोल कर रखी है। ये हालत तो तब है जब अभी नाेएडा वाला प्रकरण अभी समाप्त नहीं हुआ है। नाली व नालों की साफ सफाई न होने से पानी सड़कों पर भर गया। जिसके कारण कई लोग चोटिल हो गये। सीएम ग्रेड द्वारा शहर की नालियों का सौन्दर्यकरण होने के कारण किनारे पडी बरसात के पानी से स़ड़कों पर फैलने से कई वाहन चालक फिसल कर घायल हो गयी।
पिछले कई दिनों से मौसम खराब होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी जा रही है। हुआ भी यही। गुरूवार की आधी रात से मौसम में करवट बदली रात में रूक-रूक कर बरसात होती रही। सुबह नो हवा के दबाव के चलते बरसात की जो जड़ लगी वहा दोपहर दो बजे तक समाप्त हुई। लगातार हल्की बरसात के कारण शहर की नाली व नाले उबल पड़े चॉक होने के कारण बरसात का पानी सड़को पर आ गया। जिसके कारण आने जानेवालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खैर नगर , अहमद रोड़, प्रहलाद नगर, भूमिया का पुल, वैली बाजार, भगत सिंह मार्केट गोला कुआ, सुभाष नगर , शहर घंटा घर , शारदा रोड़, जय देवी नगर, नयी सड़क, इस्लामाबाद, जैदी फार्म रेलवे रोड़ , रेलवे रोड़ आदि स्थानों परपानी भर गये। जिन नालियों को चौडीकरण करने करने के लिए गडढे खोदे गये थे। मिटटी बरसात के कारण सड़कों पर बह कर पहुच गयी। जिसके कारण सड़क पर फिसल होने के कारण कई वाहन चालक फिसल कर चाेटिल हो गये।
लोहिया नगर में सड़क से लोगों का निकलना हुआ दुश्वार
हापुड़ रोड सिटी रोडवेज बस डिपों के पास कूढे के पहाड़ का कूडा बरसात के कारण सड़क पर आने के कारण सड़क पर जलभराव होने के कारण रास्ता पूरी तरह बंद हो गयी। लोगों को दूसरे रास्ते से लंबा चक्कर लगाकर लोहिया नगर जाने के लिए मजबर होना पड़ा।
वहीं, किशनपुरा मार्केट में बारिश का पानी सड़क पर भर गया।मलियाना में चन्द्रलोक कालोनी में भी जलनिकासी प्रभावित हुई। शेखपुरा और दिनेश विहार में भी सड़क पर बारिश का पानी भर गया।
कमिश्नर कार्यालय के बाहर जलभराव
इससे ज्यादा हैरानी की बात और क्या होगी कि पिछले कई सालों से कमिश्नर कार्यालय के बाहर जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जहां अफसरों का आना जाना हो। वहीं पर समस्या का समाधान नदारद है। फिर आम जनता निगम से क्या उम्मीद करे।


No comments:
Post a Comment