गुरुग्राम से आए इंजीनियर ने पत्नी को मेरठ के होटल में सेल्स मैनेजर संग पकड़ा

तीन महीने पहले शादी हुई पत्नी की सेल्स मैनेजर  से शादी 

मेरठ। गुरुग्राम की आइटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर ने इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर पत्नी को आबूलेन स्थित होटल में मुस्लिम युवक के साथ पकड़ लिया। आरोपित भी महेंद्रा कोटक बैंक में सेल्स मैनेजर है। उसने महिला की आइडी नजमा के नाम से लगाई थी। पुलिस ने होटल स्वामी को चेतावनी देकर छोड़ दिया, जबकि तोपचीवाड़ा निवासी साफेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर की तीन माह पहले इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर के साथ शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, महिला की छह साल से दिल्ली रोड स्थित महेंद्रा कोटक बैंक के सेल्स मैनेजर साफेज निवासी तोपचीवाड़ा से दोस्ती थी। महिला अक्सर साफेज से फोन पर बातचीत करती थी। बुधवार को साफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी के मोबाइल की लाइव लोकेशन अपने मोबाइल में ले ली।

होटल में मिली पत्नी

शाम करीब पांच बजे पत्नी की लोकेशन इंश्योरेंस कंपनी के बजाय आबूलेन स्थित एमडी डीलक्स होटल में आई। वह तत्काल वहां पहुंच गया। होटल का रिकार्ड चेक किया तो उसमें पत्नी के नाम की कोई आइडी नहीं मिली। उसने पत्नी के मोबाइल पर काल की। एक कमरे से घंटी की आवाज आने पर दरवाजा खुलवाया। अंदर साफेज व महिला मिली।

नजमा के नाम से दर्ज थी आईडी

इंजीनियर ने यह कहकर कि बिना आइडी के महिला को कमरे में कैसे भेजा... हंगामा कर दिया। होटल कर्मियों ने दोबारा रिकार्ड चेक किया तो सामने आया कि साफेज ने महिला की आइडी नजमा के नाम से लगाई थी। हंगाम की जानकारी मिलते ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और साफेज व महिला को थाने ले आई।

आरोपित साफेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि महिला ने लिखकर दिया है कि वह बालिग है, अपनी स्वेच्छा से ही होटल गई थी। महिला के पति की तरफ से आरोपित साफेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts