वेक्टेंंश्वरा विवि में सांस्कृतिक संध्या सरस्वती पूजा व काव्य संगौष्ठी का आयोजन
- ज्ञान, विज्ञान, कला एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती की पूजा का शिक्षको एवं विद्यार्थियों दोनो के जीवन में सर्वाधिक महत्व शिक्षण संस्थानो के लिए बसन्त पंचमी सबसे बड़ा शैक्षणिक महापर्व- सुधीर गिरि
- महान क्रान्तिकारी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक योगदान, उनका अदभ्य साहस एवं अटूट देशभक्ति हर भारतीय के लिए अनुकरणीय - डाॅ. राजीव त्यागी,
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती एवं बसन्त पंचमी के सुअवसर पर ’’सांस्कृतिक संध्या, सरस्वती पूजा व काव्य संगौष्ठी’’ का शानदार आयोजन किया गया। विम्स के छात्र-छात्राओ ने देर शाम तक माँ सरस्वती के भक्ति गीतो पर शानदार प्रस्तुतियाँ देकर समारोह को यादगार बना दिया।
बसन्तोत्सव एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती पर आयोजित ’’सांस्कृतिक संध्या, सरस्वती पूजा एवं काव्य गौष्ठी’’ का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे, वित्त निदेशक युवराज सिंह, कवियत्री डाॅ0 मधु चतुर्वेदी, विम्स कल्चरल कमेटी की चेयरपर्सन डाॅ0 सुप्रीति भटनागर, एम0एस0 डाॅ0 सुरेशजी मेहता आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं सुभाषचन्द्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित करके किया।इसके बाद आयोजित काव्यगौष्ठी का शुभारम्भ करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं साहित्य परिषद के अध्यक्ष डाॅ. यतीन्द्र कटारिया ने पढ़ा-
’’पीली चादर ओढ घरा, मधुर हुआ जहान
आम्र मंजरी बोल उठी, गूँजे प्यारे तान।।
मुरादाबाद से पधारे कवि मनोज मनु ने यू पढ़ा-
’’आ गये ऋतुराज तो मौसम सुहाना आ गया
फूल, तरू, पल्लव कली को मुस्कराना आ गया।।
युवा कवि हर्ष अमरोही ने कहा कि-
’’पीली सरसो के खेतो में बस सूरज सा मुस्काता है
पक्षियों का झुंड शाखो पर, मधुर गान गुनगुनाता है।।
कार्यक्रम अध्यक्षा एवं देश की विख्यात कवियत्री डाॅ0 मधु चतुर्वेदी ने पढ़ा-
’’चाँदनी रात हो आपका साथ हो
रोज यू जिन्दगी से मुलाकात हो।।
प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि-
’’अंधेरे हर किसी इंसान का मकसद नहीं होते
उजालो में पले हर शक्स की सरहद नहीं होते।।
इसके अलावा कवि राम कुमार पाल, कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे, डाॅ0 ज्योति सिंह, डाॅ. नीतू पंवार आदि ने भी काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. अनुभव भटनागर, डाॅ. सची अहलावत, डाॅ. दीपाली, डाॅ. ओमप्रकाश गोसाई, डाॅ. थाॅमस, डाॅ. राम गुप्ता, डाॅ. शिल्पा रैना, डाॅ. आरती गुप्ता, डाॅ. सुमन, डाॅ. विकास पाण्डेय, डाॅ. आनन्द सेन गुप्ता, एस.एस. बघेल, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, विशाल शर्मा, संजीव राय, वर्षा, शक्ति ध्वज सिंह, अनिकेत पंत, प्रीतपाल, विनीत, अजय, राहुल, मेरठ परिसर से डाॅ. पंकज कुमार, डॉ राहुल शर्मा, डॉ बीसी दुबे, बृजपाल सिंह, बालाजी मलयाप्पम, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment