मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी नगर स्थित राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर (माधवकुंज) स्कूल के प्रांगण में एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पांच वेदियां बनाकर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें 20 यजमानों ने यज्ञ को संपन्न कराया।
सम्मेलन की मुख्य अतिथि बहन गीता (महानगर कार्यवाहिका, राष्ट्र सेविका समिति) रहीं, विशिष्ट अतिथि पंकज (विभाग प्रचारक प्रमुख) रहे एवं संत शाश्वतानंद महाराज (संस्थापक, शाश्वत प्रवाह धर्म प्रचार प्रसार संघ) ने अपने आशीर्वचनों से सभी को शुभाशीष दिया। मंच पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौहान व अनिल भाई साहब (क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख) उपस्थित रहे। आयोजन में डॉक्टर हेडगेवार छात्रावास के अधीक्षक संतराम की महती भूमिका रही। डॉ. वेद प्रकाश जी ने मंच का संचालन बहुत ही सुंदर ढंग से किया।
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरीश , उपाध्यक्ष लोकेश , कोषाध्यक्ष नोजेन्द्र , सह कोषाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश , सचिव दीपांशु , सह सचिव कश्मीर, मंत्री विजेंद्र एवं अन्य प्रभु संरक्षकों आदि ने कार्यक्रम को सुंदर ढंग से संपन्न कराया।


No comments:
Post a Comment