कैंट विधायक ने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत कार्य का किया निरीक्षण
मेरठ। शनिवार को वेस्टर्न कचहरी रोड पर मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के अंतर्गत चल रहे नाला निर्माण कार्यों का कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने नाले की सफ़ाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप एवं सुचारु रूप से पूर्ण किए जाने पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जनता की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।


No comments:
Post a Comment