हजरत अली का जन्म दिन बडी खुशी अकीदत के साथ मनाया गया 

 मेरठ । शनिवार को  शेर-ए-खुदा इमाम हजरत अली का यौमे पैदाईश (जन्म दिन) बड़ी खुशी और अकीदत के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय जश्न के तहत इमामबारगाहों और अज़ाखानों में खूबसूरत सजावट की गयी और चरागाँ किया गया। 

महफिले मिलाद हुए और नजर नियाज़ का एहतमाम किया गया, मुल्क में अमन चैन, खुशहाली के लिये दुआयें की गयी। इमामबारगाह मनसबिया घण्टाघर छोटी कर्बला में महफिले मिलाद का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त इमामबारगाह दरबारे हुसैनी जै़दी फार्म में मौलाना अमीर आलम ने मस्जिद अल-मुर्तजा जै़दी नगर सोसायटी में मौलाना राशिद अली ने तथा इमामबारगाह अबूतालिब लोहिया नगर में मौलाना अल्ताफ हुसैन ने महफिले मिलाद में अपनी तकरीर में हजरत अली की अज़मत बयां की। उन्होने कहा कि हजरत अली के उसुलों को अपनाकर ही हम मिसाली जिन्दगी गुजारकर दुनिया में बुलन्द पहचान बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त सै0 4 शास्त्री नगर स्थित शाहजलाल हाॅल में जश्न-ए-अली मनाया गया। इस दौरान ख्वातीन ने महफिल-ए-मिलाद में हज़रत अली की शान में कसीदे पढ़े और एक दूसरे को गुलाब के फूल पेश करके मुबारकबाद दी। अनेकों इमामबारगाहों में गुलाब के फूलों और मोमबत्तियों से लिखा या अली अकीदतमंदों का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहा। 

 जैदी सोसाईटी में 50 किलो का केक काटा गया

जै़दी नगर सोसायटी स्थित गेट नं. 1 पर खादीमाने इमाम मेहदी संस्था की जानिब से 50 किलो का केक काटा गया तथा सभी वर्ग के राहगीरों को केक और दूध, फल तकसीम करके साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। इसी क्रम में सै0 4 स्थित वरिष्ठ पत्रकार तनजीर अन्सार के निवास पर तथा मोहसीन बाग स्थित एम0एच0 जै़दी के निवास सहित अनेकों स्थानों पर नजर नियाज़ का एहतमाम किया गया।

इस दौरान हाजी खुर्शीद जै़दी, अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिज़वी, हाजी शमशाद अली जै़दी, जहीर आलम अंजुम, बाकिर जै़दी, डा0 हसन जै़दी, इकबाल रज़ा, हैदर अब्बास रिज़वी, आशी जै़दी, सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे तथा एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts