कार को बचाने में राजवाहे में पलटा ट्रक

 बिजली बंबा बाईपास पर घंटों लगा भीषण जाम

 मेरठ।  लिसाडी गेट थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुपरटेक पाम ग्रीन सोसायटी के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए राजवाहे में जा गिरा। हादसे के बाद बाईपास पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार, लोहियानगर मंडी के पास स्थित एक गोदाम से सीमेंट खाली कर लौट रहा ट्रक जैसे ही बिजली बंबा बाईपास पर सुपरटेक पाम ग्रीन के सामने पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने ओवरटेक करते हुए अचानक ट्रक के आगे अपनी गाड़ी मोड़ दी। अचानक सामने कार आ जाने से ट्रक चालक ने टक्कर से बचने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से फिसलकर राजवाहे में जा गिरा।

गनीमत रही कि ट्रक राजवाहे के किनारे लगे एक पेड़ से टकराकर रुक गया, अन्यथा ट्रक के पूरी तरह पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था और जान-माल के भारी नुकसान की आशंका बनी हुई थी। हादसे में ट्रक चालक भगत सिंह को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

हादसे के कारण बिजली बंबा बाईपास पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी और परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को राजवाहे से बाहर निकलवाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु कराया जा सका।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts