हजारीबाग के हबीबी नगर में बम विस्फोटसे तीन लोगों की मौत
आसपास के क्षेत्र में मचा अफरा तफरी का माहौल
हजारीबाग, एजेंसी । झारखंड के हजारीबाग जिले के हबीबी नगर इलाके में भीषण बम विस्फोट हुआ है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के अंतर्गत हुई । विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट किस तरह के बम से हुआ और इसकी वजह क्या थी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
बम ब्लास्ट में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान रशीदा परवीन, नन्ही परवीन और सद्दाम के रूप में की गई है। विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई, वहीं आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर चार थाना प्रभारियों के साथ दो डीएसपी मौके पर पहुंचे । स्वान दस्ता (डॉग स्क्वायड) और पुलिस की टेक्निकल टीम भी घटनास्थल पर जांच में जुटी हुई है। इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया गया है और आम लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगाई गई है।
अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के कारणों को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। समाचार लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है।


No comments:
Post a Comment