बाले राम सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती

 मेरठ। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी ।

कदम कदम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गाये जा

ये जिन्दगी है कौम की तू कौम पे लुटाये जा |

तू शेर हिन्दू आगे बझ मरने से तू कभी न डर

आसमान तक उठाये सर जोशे वतन बढ़ाये जा |

इन्ही पंक्तियों के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार शर्मा ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन के बारे मे अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियां दीं व उन्होंने उनसे सम्बंधित अनेक घटनायें व प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों को बताये | उन्होंने बताया कि अपने द्रढ़ निश्चय के कारण ही सुभाष चन्द्र बोस ने आजद हिन्द फ़ौज की स्थापना की तथा भारत को आजाद कराने में सफल हुए | 

इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को उनकी तरह अपने कर्तव्य के प्रति द्ढ़ प्रतिज्ञा वाला होना चाहिए | इस कार्यक्रम क सञ्चालन श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया | उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर कुछ ऐसी पंक्तियों से  सुरुवात की, 

बलिदान का नगमा है, वीरो की कहानी है

भारत पे मर मिटेंगे हम, यह बोस की वाणी है |

जपान में जाकर के, एक फ़ौज बनायी थी

जिससे अंग्रेजो की सत्ता घबरायी थी

आजाद किये जिसने ये वो बलिदानी है

इस अवसर पर विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस  के द्वारा किये गये कार्यो की एक प्रदर्शनी लगायी गयी | अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओ को सुभाष चन्द्र बोस के समान साहसी तथा जीवन में अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुधा गुप्ता, शशि अग्रवाल, गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts