सुरक्षा: गणतंत्र दिवस पर 24 घंटे बंद रहेगी नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग 

 किसी भी संभावित अप्रिय घटना के मद्देनजर लिया गया फैसला 

मेरठ। सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नमो भारत स्टेशनों की पार्किंग सेवाएं 24 घंटे के लिए स्थगित रहेंगी।

 एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर सुरक्षा जांच को और मजबूत किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशनों पर पार्किंग सेवाएं 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी। एनसीआरटीसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी यात्रा की योजना इसी अनुसार बनाएं तथा स्टेशनों और पार्किंग क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए यात्रा के लिए अतिरिक्त समय अवश्य रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts