विद्यालय में बसंत पंचमी व सरस्वती पूजन का पर्व धूमधाम से मनाया गया

 मेरठ। बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मन्दिर  शास्त्रीनगर,में आज बसंत पंचमी महोत्सव व वीर हकीकत राय बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ  मनमोहन गुप्ता ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 

मंचासीन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा  ने कराया। बसंत पंचमी का दिन विद्या की देवी माँ सरस्वती का जन्म दिवस भी है इसलिए इस अवसर पर एक यज्ञ भी किया गया जिसमें श्री विपिन गुप्ता यजमान के रूप में रहे। इस यज्ञ में शिक्षक व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुये  आरती शर्मा ने अपने उद्बोधन में बसंत पंचमी की महत्ता तथा विद्या की देवी माँ सरस्वती के जन्मदिवस पर माता सरस्वती के दिव्य रूप के वर्णन के साथ इनसे जुड़े रामायण व महाभारत कालीन प्रसंग भी सुनायें। वीर हकीकत राय के विषय में बोलते हुए कहा कि वीर हकीकत राय ने अपने धर्म के प्रति बलिदान दिया। उन्होंने अपने धर्म के प्रति दिये गये बलिदान के बारे में भी विस्तार से बताया। बसतोत्सव पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। (आयी आयी बसंत बहार, झरे अंगना में रस कह फुहार) प्रस्तुत किये।कार्यक्रम का संचालन श्रीमान सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य  कृष्ण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts