सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के बाहर हंगामा

 स्वामित्व को लेकर भिड़े:झगड़े का अखाड़ा बना स्कूल, गेट पर लगाए गए बाउंसर

मेरठ।  लोहिया नगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल जंग का आखाडा बनता जा रहा है। इसके कारण वहां पर पढ़े हजारों बच्चों को भविष्य चौपट होता दिखाई दे रहा है। सोमवार को  स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों में स्वामित्व को लेकर जमकर हंगामा हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। एक पक्ष ने स्कूल में बाउंसर खड़े करके स्कूल का गेट तक बंद करा दिया।

 सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में मैनेजमेंट के बीच स्वामित्व का विवाद छिड़ा हुआ है। पूर्व प्रबंधक अनुज शर्मा पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। उनके खिलाफ लोहिया नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके चलते रविवार को अनुज शर्मा को स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

सोमवार को अनुज शर्मा की बेल पर सुनवाई थी लेकिन वहां से भी उन्हें रिलीफ नहीं मिला है। वो जेल में ही है।सोमवार को स्कूल में गिरीश शर्मा और पक्ष पहुंचा। वो स्कूल में अंदर जाने लगे तो बाउंसर्स ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के ट्रस्टी हम हैं। लेकिन हमें ही स्कूल में एंट्री नहीं दी जा रही। कहा कि हमारी प्रिंसिपल को भी स्कूल में एंट्री नहीं दी जा रही है। इसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले ढाई हजार छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

पेरेंट्स ने कहा- अब तो डर लग रहा

स्कूल में पहुंचे एक पेरेंट्स ने कहा कि मैंने अपने बच्चे का एडमिशन स्कूल में शिक्षा के अधिकार के तहत कराया है। अब तो डर लग रहा है कि पता नहीं मेरा बच्चा स्कूल में पढ़ भी पाएगा या नहीं। क्योंकि स्कूल के संचालन पर ही सवाल खड़ा हो गया।

वहीं मौके पर अनुज शर्मा पक्ष की ओर से टीचर अखिलेश मिश्रा सहित सहोदय के पदाधिकारी व अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल, मैनेजर भी पहुंच गए। उन सभी ने गिरीश शर्मा पक्ष को स्कूल में अंदर जाने से रोका। दोनों पक्ष आपस में झगड़ते रहे। एक दूसरे को कागज भी दिखाते रहे लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और किसी तरह वापस भेजा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts