हंगामें के बीच कैंट बोर्ड ने कोठी नम्बर 62 के तीन मकानों को किया सील 

 बिना नोटिस सीलिंग पर भड़के किरायेदार,कैंट बोर्ड, डीओ के खिलाफ नारेबाजी

 टीम ने अन्य को परिसर खाली करने का थमाया नोटिस 

 मेरठ। सोमवार को कैंट बाेर्ड की टीम  मैफियर सिनेमा के सामने कोठी नंम्बर 62 को सील करने के लिए कैंट बोर्ड व डीओ संयुक्त रूप् से लालकुर्ती पुलिस को साथ लेकर सीलिंग के लिए पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने टीम का जमकर विरोध करते हुए हंगामा काटा। हंगामे के बीच कैंट बाेर्ड की टीम ने तीन मकानों को सील करते हुए अन्य लोगों को खाली करने का नाेटिस थमा दिया। 

कैंट बाेर्ड की टीम लालकुर्ती पुलिस के साथ पहुंची। इस दौरान  सना उल्लाह व अन्य ने हंगामा करना आरंभ कर दिया । लोगों ने आरोप लगाया कि बिना नोटिस के कैसे सीलिंग करने आये है। गैराज वालों ने कहा कि हमें सीलिंग को नोटिस नहीं दिया गया। इस पर डीओ की लोगों से जोरदार बहस हुई। अंतत गैराज मालिक सना उल्लाह ने सीसीटीवी कवरेज में से फोटो निकालकर दिखाये कि किस तरह से एक मिनट के लिए नोटिस दीवार पर चिपकाकर खुद अपने साथ नोटिस को लेकर चले गये। 

 सना उल्लाह ने कहना था  कि उनके परिसर पर हाईकोर्ट का स्टे आर्डर हे मगर डीओ व कैंट बोर्ड नहीं माना, बीच में मनीषअशोका गैराज व सना के वकील भी पहुंचे।  इस बीच सना उल्लाह गैराज मालिक व मौहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थान आईआईएमटी के मालिक ने सभी को खरीद लिया है। सारा सिस्टम खरीद लिया उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कैंट बोर्ड डीओ ने यहां सील करने के बाद अन्य दो-तीन घरों को भी सील किया। कुल मिलाकर दोनों पक्षों में गहमागहमी हुई अंततः कैंट बोर्ड, डीओ सीलिंग करके चले गये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts