स्पार्टन एफसी व एजेक्स एफसी के बीच होगा फाइनल मुकाबला

मेरठ। तोपाखाना फुटबॉल मैदान पर चल रहे दुर्गा सिंह फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला स्पोर्टन एफसी बनाम एजेक्स एफसी के बीच खेला जाएगा। सोमवार को दोनो टीमों ने सेमीफाइनल में विरोधी टीमों को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। 

पहला सेमी फाइनल मैच स्पार्टन एफसी व मेरठ सपोर्टिंग के मध्य खेला गया सेमी फाइनल का पहला हाफ बहुत ही रोमांचक रहा।  पहले हॉफ के आखिरी चरण में स्पार्टन एफसी के नीतीश ने पहला गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया।  मैच का दूसरा हॉफ अंत तक मेरठ स्पोटिंग की टीम ने गोल करने की प्रयास किए । लेकिन स्पोर्टन एफसी की मजबूत किलबंदी के चलते मैच समाप्त हाेने तक गोल नहीं कर सकी। इस तरह स्पोर्टन एफसी फाइनल में पहुचने वाली पहली टीम बनी।

 दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला चंदा एफसी व अजेक्स एफसी के बीच खेला गया । मैच के पांचवें मिनट मे चंदा के यश ने गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया मैच के पहल हॉफ में अजेक्स एफसी ने पेनल्टी पर खोल करके मैच बराबरी पर कर दिया अंत में अंत में टाई ब्रेकर में 5-4 से यह मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया  आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल फाइनल मैच स्पार्टन एफसी व एजेक्स एफसी के बीच दोपहर 1.30 बजे के बीच खेला जाएगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts