न्यू टाउनशिप के लिए जमीन देने से किसानों ने की ना

आठ महीनों में मेडा सिर्फ 150 हेक्टेयर ही जमीन खरीद पाया

 नयी टाउनशिप में हो सकती है देरी 

 मेरठ। महिउद्दीनपुर स्थित न्यू टाउनशिप कालोनी के लिए जमीनों के अधिग्रहण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। किसानों ने अपनी जमीन देने से इंकार कर दिया है। जबकि मेडा अभी तक तीन सौ हेक्टेयर में सिर्फ 1.50 हेक्टेयर जमीन ही खरीद पाया है। किसान नये सर्किल रेट पर मुआवजे की मांग करj रहे है। जबकि मेडा पुराने रेट पर मुआवजा देने पर अड़ा है। किसानों की हुंकार से इस प्रोजक्ट को शुरू होने में देरी हो सकती है। 

मेरठ में मोहिउददीनपुर स्थित नई टाउनशिप के लिए पिछले आठ महीनों से जमीनों की खरीद चल रही है। पूरी टाउनशिप के लिए तीन सौ हेक्टेयर जमीन खरीदनी जानी है। अभी तक मेडा सिर्फ डेढ़ सौ हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीद चुका है। बाकि के किसानों ने अपनी जमीन देने से इंकार कर दिया है। मेडा की टीम रोज किसानों के पास जमीन खरीदने जा रही है। किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है।

 किसानों का कहना है उन्हें बढ़े हुए सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा चाहिए। अगर उन्हें बढ़े हुए रेट से मुआवजा नहीं मिलेगा तो वह अपनी जमीन नहीं बेचेंगे। जबकि मेडा के अधिकारियों का कहना है कि नई टाउनशिप के लिए अधिग्रहण की गई जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। किसान बिना वजह बढ़े हुए सर्किल रेट के हिसाब से अपना मुआवजा मांग रहे हैं। इसलिए नई टाउनशिप के शुभारंभ में देरी हो रही है।

अधिग्रहण किए जाने वाले गांव

मोहिउद्दीनपुर,छज्जूपुर]कायस्थ गावड़ी,]इकला 

परियोजना का विवरण:

लगभग 300 हेक्टेयर.विकास के चरण: टाउनशिप को दो चरणों (फेज-1 और फेज-2) में विकसित किया जाएगा। जिसमें  आवासीय, औद्योगिक और मनोरंजन जोन शामिल होंगे,जमीन खरीद की प्रक्रिया किसानों से समझौते के आधार पर चल रही है, और भूमि पूजन हो चुका है। इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षिक, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, हेल्थ क्लब आदि के लिए अलग-अलग प्लॉट विकसित किए जाएंगे। योजना में उच्च आय, मध्यम आय, अल्प आय और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए मकान और प्लॉट का प्रावधान है। निजी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्रुप हाउसिंग के बड़े प्लॉट भी शामिल किए गए हैं। मेडा स्वयं और निजी भागीदारी के माध्यम से इस परियोजना को विकसित करेगा।

 बोले अधिकारी 

  मोहिददीनपुर स्थित विकसिल होने वाले नयी टाऊस शिप में 150  हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है। बाकी बची जमीन के लिए किसानों से बात चल रही है। किसान नये सर्किल रेट पर अड़े है। इस मामले जल्द सुलझा लिया जाएगा। 

 संजय मीणा  ,उपाघ्यक्ष  मेडा , मेरठ। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts