500  मरीजों की जांच में से  100  मरीजों की आंख में मिला मोतिया बिंद 

मेडिकल कॉलेज  नेत्र रोग विभाग द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजन

मेरठ । सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग द्वारा छजिया बुद्ध शिक्षा सदन संस्था के सहयोग से एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन गढ़मुक्तेश्वर मेरठ में किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में लगभग 500 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं इनमें से लगभग 100 मरीज़ो में मोतियाबिंद का रोग पाया गया। 

मोतियां बिंद पाए मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन की बुलाया गया है। , जहां इनका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया किया जाएगा एवं लैंस का प्रत्यारोपण भी निशुल्क किया जाएगा। नेत्र परीक्षण शिविर में लगभग 250 मरीजों को चश्मे की जांच की एवं तीन मरीजों को पुतली के ऑपरेशन साथ ही साथ 10 मरीजों को नाखूने के ऑपरेशन की मेडिकल कॉलेज मेरठ में करवाने हेतु सलाह दी गई। 

इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह द्वारा आम जनमानस को शुगर के कारण आंखों में होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया एवं समय से आंखों के पर्दे की जांच मेडिकल कॉलेज में करवाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर शुगर बीमारी से ग्रसित लगभग को पर्दे की भी जांच की गई। 

मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कहा कि कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है। इस कैंप के आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम जिसमें डॉ संदीप,डॉ दीपांश,डॉ नावेद का महत्वपूर्ण योगदान रहा,जिसके लिये प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने टीम को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts