सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर संचालित इंटर कॉलेज का जल्द होगा कायाकल्प

समीक्षा बैठक में सभापति ने अधिकारियों को सरकार के मंशा के अनुरूप करने के दिए निर्देश 

 सभापति कुंवर सिंह के अध्यक्षता में मंडलीय बैैठक का आयोजन 

समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जायेगा सुनिश्चित-डीएम 

  मेरठ । मंगलवार को  विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों, नगर निगमों में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने, जाँच किये जाने सम्बन्धी समिति के सभापति कुॅवर महाराज सिंह की अध्यक्षता में मेरठ, बागपत और हापुड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

 सभापति कुंवर महाराज सिंह ने समिति के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुये कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही एवं जिम्मेदारी को सुनिश्चित करना है तथा लंबित विकास कार्यां को जल्द से जल्द निस्तारण कराना तथा विभागीय प्रक्रियाओं को सरल बनाने में सहायता करना है। समिति एवं सरकार की इसी मंशा के अनुरूप समस्त विभागीय अधिकारी जनकल्याण एवं विकास कार्यों को आगे बढाये। 

बैठक में सभापति द्वारा नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत, आवास विकास परिषद, विकास प्राधिकरण के कार्यों के अंतर्गत विभागीय बजट, आय-व्यय की स्थिति, आय बढाने हेतु किये गये प्रयास, कूडा प्रबंधन, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायत को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने, नगर क्षेत्र में जल निकासी, कूडा प्रबंधन, पेयजल के संबंध में की गई कार्यवाही उक्त विभागों की जनपद में भूमि की यथास्थिति तथा अवैध निर्माण हेतु की गई कार्यवाही, निगम एवं पालिकाओं द्वारा नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं मॉडल के रूप में विकसित किये जाने हेतु उठाये गये कदम, नगर निगम के विकास कार्य एवं इंटीग्रेटेड डेवलेपमेन्ट प्लॉन के तहत अब तक की गई कार्यवाही तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। संबंधित जनपदों के विभागीय अधिकारियों ने समिति के समक्ष आय-व्यय का लेखा-जोखा एवं कराये गये विकास कार्यों के संबंध में जानकारी दी। 

 अवैध निर्माणों पर हर हाल में होगा कार्रवाई 

समिति द्वारा समीक्षा करते हुये मेरठ विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि शताब्दी नगर विकास योजना में रूचि लेकर  जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर समाधान निकाला जायें तथा अपेक्षित प्रयास कर कार्यवाही की जाये। अवैध निर्माण पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर संचालित इंटर कॉलेज का जीर्णोद्धार तत्काल सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में नगर आयुक्त मेरठ द्वारा बताया गया कि अवस्थापना की बैठक में इसका प्रस्ताव पास हो गया है जल्द ही उक्त कॉलेज का कायाकल्प कराया जायेगा। 

साफ-सफाई, कूडा प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल, निर्माण कार्य आदि के संबंध में नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत होते हुये  सभापति ने कहा कि प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाये तथा विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियो का सहयोग प्राप्त किया जाये। 

 निगम के अंतर्गत आने वाल पंचायत भवनों को हो जीर्णोद्वार 

नगर निगम के अंतर्गत पंचायत भवनों का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार किया जाये। इसके साथ ही मा0 सभापति द्वारा जिला पंचायत, आवास विकास परिषद, नगर पालिका आदि संबंधित समस्त विभागो के कार्यों की समीक्षा की गई। मा0 सभापति ने कहा कि आगामी 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूरी भव्यता के साथ मनाया जाये। ठंड के दृष्टिगत चिन्हित समस्त स्थानो पर नियमित अलाव जलाये जाये। 

 दिशा निर्देश का हरहाल में हो पालन 

सभापति द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बैठक में जो भी निर्देश दिये गये है उसका समस्त अधिकारीगण अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें तथा जिन बिन्दुओ पर रिपोर्ट की अपेक्षा की गई है कार्यवाही करते हुये समिति को उपलब्ध कराये।  

       जिलाधिकारी डा.वी.के सिंह ने समिति के सभापति, सदस्यों और आमंत्रित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए सभी सुझावों, मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये समिति के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेंगी।  

      इस अवसर पर समिति के सदस्यगण डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, एमएलसी धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज,एमएलसी अश्वनी त्यागी, शाहनवाज खान,  पवन सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष  विवेक रस्तौगी, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष मेडा संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, नगर पालिका एवं नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारीगण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनपद बागपत व हापुड के जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts