पहला डॉ. मेराजुद्दीन मेमोरियल व्याख्यान और पुरस्कार समारोह 10 जनवरी को 

मेरठ ।  प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री  दिवंगत डा मैराजुददीन अहमद की याद में  पहला डॉ. मेराजुद्दीन मेमोरियल व्याख्यान और पुरस्कार समारोह 10 जनवरी को किया जाएगा। 

सीासीएसयू के  उर्दू विभाग के प्रेमचंद सेमिनार कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने कहा कि डॉ. मेराजुद्दीन अहमद, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर, न सिर्फ एक बेहतरीन पॉलिटिशियन थे बल्कि उन्होंने हमेशा हर जरूरतमंद की मदद की। वह इतने साहित्य प्रेमी थे कि वह हर दिन साहित्यिक महफिलें आयोजित किया करते थे। वह हमेशा बड़े लेखकों और कवियों की मेज़बानी करते थे। उन्होंने मेरठ और उसके आस-पास साहित्यिक महफिलों को बहुत बढ़ावा दिया। आज वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वालों और उनके बेटों बदर महमूद और फैज महमूद ने सैफ फाउंडेशन और उर्दू विभाग के साथ मिलकर शनिवार, 10 जनवरी, 2026 को अटल सभागार में उनकी याद में डॉ. मेराजुद्दीन मेमोरियल व्याख्यान और पुरस्कार समारोह आयोजित करने का निर्णय किया है। यह मेमोरियल व्याख्यान और पुरस्कार हर साल उनकी याद में आयोजित किया जाएगा। 

चौधरी यशपाल सिंह ने प्रेस को बताया कि 10 जनवरी को होने वाले प्रोग्राम की मेज़बानी राज्यसभा सदस्य डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद डाॅ. राजेंद्र अग्रवाल और मशहूर शायर और शिक्षाविद डाॅ. नवाज देवबंदी, जबकि उर्दू विभाग से प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथिगण में सहारनपुर से डाॅ. इमरान मसूद, बागपत से डाॅ. राजकुमार सांगवान और बाराबंकी से डाॅ. तनुज पुनिया के साथ-साथ सुभारती ट्रस्ट के फाउंडर डाॅ. अतुल कृष्ण शामिल होंगे। 

उर्दू विभाग के शिक्षक डॉ. आसिफ अली ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि प्रोग्राम में मुख्य व्याख्यान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अबू सुफयान इस्लाही देंगे और इस मौके पर ’’सामाजिक न्याय और समानता’’  विषय पर अपने विचार रखेंगे। बदर महमूद ने प्रेस को बताया कि प्रोग्राम के दौरान ही पहला डाॅ. मेराजुद्दीन अवॉर्ड भी दिया जाएगा और यह पहला अवॉर्ड दिल्ली के जश्न ए बहार ट्रस्ट की फाउंडर कामना प्रसाद को दिया जाएगा। फैज महमूद ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हम पापा की याद में हर साल एक मेमोरियल लेक्चर और अवॉर्ड ऑर्गनाइज करेंगे और उनके छोड़े हुए काम को आगे बढ़ाएंगे।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी, प्रसिद्ध समाज सेवी चौधरी यशपाल सिंह, डॉ. आसिफ अली, डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. इरशाद स्यानवी, अफाक अहमद खान, बदर महमूद और फैज महमूद आदि ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts