दुर्गा सिंह जिला फुटबॉल लीग कल से ,11टीमें ट्रॉफी प्राइज मनी के लिए भिड़ेगी
विजेता को 25 हजार और उपविजेता को 15 हज़ार का नगद ईनाम
मेरठ । तोप खाना फुटबाल मैदान पर बुधवार से 25वीं दुर्गा सिंह फुटबाल लीग का आगाज होने जा रहा है।जिसमें जिले की 11टीमें ट्रॉफ़ी के लिए जोर आजमाइश करगी।
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल लीग की जानकारी देते आयोजक हरीश ठाकुर ने बताया कि मेरठ फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन में फुटबाल लीग का आयोजन 7जनवरी से 20जनवरी तक तोप खाना के फुटबाल मैदान में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 11टीमें शिरकत करेगी।टीमों को 2 ग्रुप में बाटा गया है।एक ग्रुप में 5 तो दूसरे ग्रुप में 6टीमें होंगी। लीग में कुल 28मैच खेले जाएंगे। जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी शामिल हैं। विजेता टीम को 25हजार और उपविजेता टीम को 15 और लीग में बेस्ट डिफेंडर बेस्ट गोल कीपर और बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी टीम बाहरी खिलाड़ी नहीं खिला सकेगी। केवल जिले के पंजीकृत खिलाड़ी ही लीग में भाग लेंगें। उद्घाटन मैच निनियस एफसी बनाम रज्जन स्पोर्टस के बीच खेला जाएगा। उन्होंने बताया लीग में एमएफए, चंदा, एजेक्स एफसी, स्पाटन एफसी, एबीसीडीएफ , पार्टन एफसी, एमवाईएफए , एलाईट एफसी, मेरठ स्पोटर्स ,आदि टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ प्रांतीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किया जाएगा ।
इस मौके पर उदय भान सिंह संरक्षक मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन इंजी. गौरव सिंह अध्यक्ष ललित पंत सेक्रेटरी आर. एस. ओ जितेंद्र यादव रिचा सिंह उपाध्यक्ष जॉइन्ट सेक्रेटरी हरीश ठाकुर फुटबॉल कोच रामचन्द्र वॉलीबाल कोच सौरव वर्मा आदि इस मौके में रहे।


No comments:
Post a Comment