विश्व रोगी दिवस पर खेल विवि ने टीबी मरीजों को वितरित किए पोषण पैकेट
मेरठ। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर प्रारंभ की गई परंपरा के अनुरूप मेजर ध्यानचन्द राज्य खेल विश्वविद्यालय, मेरठ ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जिला मेरठ के सरधना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तपेदिक (टीबी) से पीड़ित 25 रोगियों को पोषक तत्वों से भरपूर आहार पैकेट वितरित किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराना, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करना तथा उपचार प्रक्रिया में शीघ्र स्वस्थ होने में सहयोग प्रदान करना है। चिकित्सकीय दृष्टि से यह सिद्ध है कि पौष्टिक आहार टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाता है।
पोषण आहार के ये पैकेट विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील कुमार झा, सहायक प्राध्यापक सुश्री सृज्या सिंह तथा सरधना के प्रभारी चिकित्सक डॉ. हितेन्द्र द्वारा टीबी रोगियों को वितरित किए गए।
मानवीय पहल को विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत (सेवानिवृत्त), कुलसचिव सुनील कुमार झा तथा वित्त अधिकारी सुश्री लक्ष्मी मिश्रा का निरंतर व्यक्तिगत समर्थन प्राप्त है। इन सभी अधिकारियों द्वारा अक्टूबर माह से अब तक विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए 25 टीबी रोगियों को नियमित रूप से दिए जा रहे प्रोटीन युक्त पोषण आहार पैकेटों का संपूर्ण व्यय व्यक्तिगत स्तर पर स्वयं वहन किया जा रहा है।
मेजर ध्यानचन्द राज्य खेल विश्वविद्यालय की यह पहल इस बात का सशक्त उदाहरण है कि शैक्षणिक संस्थान केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर सामुदायिक स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। रोगी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में किए गए इस प्रयास की स्थानीय स्तर पर व्यापक सराहना की जा रही है।


No comments:
Post a Comment