अटल स्रभागार में व्यापारी संवाद का आयोजन किया गया
मेरठ। सीसीएसयू के अटल सभागार में राज्य कर विभाग द्वारा "व्यापारी संवाद कार्यकम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ बृजेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों यथा-पंजीयन, रिटर्न दाखिला समाधान योजना, जीएसटी-2.0, टीडीएस एवं टीसीएस से सम्बन्धित प्रावधान, ईंट भट्टा व्यापार से सम्बन्धित प्रावधान, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के प्रावधानों पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया। मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी दीपिका राणा, अवनीत सिंह, अक्षत सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य संबाद सत्र में व्यापारियों द्वारा उठाये गये विभिन्न प्रश्नों का उत्त्तर विभागीय अधिकारियों द्वारा दिया गया। विनेश जैन एवं गौरव जैन द्वारा लिखित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड-1, मेरठ को प्राप्त कराया गया। कार्यकम सकारात्मक माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। व्यापारी संवाद कार्यक्रम के अग्रिम चरण का आयोजन 28 जनवरी 2026 को किया जायेगा।
कार्यक्रम में अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर मेरठ जोन मेरठ हरीराम, अपर आयुक्त ग्रेड-2 सुशील कुमार सिंह एवं नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार बालियान संयुक्त आयुक्त राज्य कर मुख्यालय लखनऊ, विभिन्न व्यापार मण्डल से सम्बन्धित व्यापारीगण, उद्योग जगत से सम्बन्धित उद्यमी, मीडिया जगत से जुड़े पत्रकार बन्धु, अधिवक्तागण चार्टेड अकाउंटेंट, स्टेकहोल्डर्स, राज्य कर विभाग मेरठ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment