जैनेक्स एफसी  ने रज्जन स्पोटिंग को 11- 0 से  हराया 

मेरठ। तोपाखाना फुटबॉल मैदान में चल रही दुर्गा सिंह फुटबॉल लीग में शनिवार को दो मैच खेले गये। जिसमें दोनो टीमों ने एक तरफा मुकाबलों में जीत हासिल कर अपनी स्थिति को मजबूर किया। 

पहला मैच जैनेक्स एफसी व रज्जन स्पॉटिंग के मध्य खेला गया मैच के पहले हॉफ में जैनेक्स एफसी ने लगातार पांच गोल करके 5-0 की बढ़त बना ली।  मैच के दूसरे हॉफ के 15 व 16 वे मिनट में जैनेक्स एफसी के लगातार दो गोल करके स्कोर 7-0 कर दिया तथा खेल के 22 वे मिनट में जैनेक्स एफसी के ने अपनी टीम का आठवां गोल करके स्कोर 8-0 कर दिया तथा 26  वे व 27 वे मिनट में पुनः गोल करके मैच 11-0 से जीत लिया।  जेनेक्स एफसी के दीपक ने 3 गोल, मनु ने दो, आरुष ने दो गोल मारे और  तुषार बाटला  चार गोल किए।

 दूसरा मैच जीनियस एफसी व मेरठ स्पोर्टिंग खेला गया मैच के पांचवें मिनट में मेरठ स्पोटिंग के स्पर्श ने पहला गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया मैच के दूसरे हॉफ के 10 वे,15 वे, 20 वे मिनट में स्पर्श ने लगातार तीन गोल करके हैट्रिक बनाई और स्कोर 4-0 कर दिया। मैच के आखिरी समय में मेरठ स्पोर्टिंग के अर्पित ने पांचवा तथा रुद्राक्ष ने छठा गोल करके स्कोर 6- 0 कर दिया । आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे l पहला मैच जैनेक्स एफसी व जीनियस एफसी व दूसरा मै एजेक्स एफसी व मेरठ स्पोर्टिंग के बीच खेला जाएगा l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts