जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने मेरठ इलेवन को हराया
मेरठ। गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी में शनिवार को जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन टीम के बीच मैच हुआ। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने 1 विकेट से जीत प्राप्त की।
मेरठ इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसमें दक्ष ने 40, आरिफ ने 35, ओम ने 36, सम्राट ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मेरठ इलेवन की ओर से शिव ने तीन, देव ने दो, सार्थक ने दो, आईश ने भी दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19 ओवर में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए और एक विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से शिव ने 41, अपूर्व ने 38, सार्थक ने 42 रन बनाए। गेंदबाजी में अहसान ने 4 विकेट, आरोहन ने 3 व अभय ने 2 विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि रविवार को 7 वर्ष, 10 वर्ष और अंडर 14 वर्ग में मैच होंगे।


No comments:
Post a Comment