मेट्रो स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिली युवती

दो घंटे की मशक्कत के बाद युवती की हो सकी पहचान, भाई के सुपुर्द किया

मेरठ। थाना परतापुर  क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के निकट एक बदहवास युवती के मिलने के बाद सनसनी फैल गई। करीब दो घंटे में युवती की पहचान हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कियाऔर परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में घर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक स्कूटी सवार युवती को वहां छोड़कर गया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

 शताब्दीनगर स्थित मेट्रो स्टेशन के एक पिलर के पास सोमवार रात एक युवती के बेहोश मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवती अपना नाम भी नहीं बता पा रही है।इसके बाद उसकी पहचान का प्रयास शुरु कर दिया। करीब दो घंटे बाद युवती की पहचान कुछ लोगों ने की। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। भाई मौके पर पहुंचा और अपनी बहन को लेकर घर चला गया।

परतापुर क्षेत्र का निकला मामला

मेट्रो स्टेशन के आस पास फड़ लगाने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पहले टीपीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जब यह स्पष्ट हो गया कि वारदात स्थल परतापुर का है तो उन्होंने वहां की पुलिस से संपर्क किया और फिर युवती को उनकी सुपुर्दगी में छोड़कर चली गई।परतापुर पुलिस ने ही लोगों के कहने पर युवती की कालोनी में संपर्क किया। युवती का भाई मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने लिखित में सुपुर्दगीनामा लिखवाकर युवती को घर भेज दिया।

स्कूटी वाले युवक की रही चर्चा

पुलिस की मानें तो युवती बेहद अधिक नशा किए हुए थे, जिस कारण वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थी। आस पास लोगों ने पुलिस को बताया कि कोई स्कूटी सवार युवक उस युवती को लेकर वहां आया था। उसने पहले पिलर के किनारे युवती को बैठाया। युवती बैठ नहीं पाई और गिर गई। इसके बाद वह स्कूटी सवार युवक वहां से नो दो ग्यारह हो गया।

पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर

परतापुर पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी पुलिस तक कोई शिकायत नहीं आई है। युवती अपने परिवार के पास पहुंच चुकी है। अगर परिजन पुलिस को तहरीर देंगे तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। मंगलवार को युवती के परिवार को बुलाकर बात करने का प्रयास होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts