अमेरिकन किड्स साकेत में मनाया गया वसंतोत्सव
मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में देवी शारदे सरस्वती के जन्मोत्सव बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में बच्चों ने सरस्वती पूजन किया, सौरभ सुमन ने बच्चों को सरस्वती के महत्व को बताया। उसके बाद सभी बच्चों और टीचर स्टाफ के साथ पतंग उड़ाई गई।
बसंत के गीतों के मध्य मस्ती के साथ पतंगबाजी की गई। स्कूल प्रिंसिपल शालू गुप्ता, कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी के दिशा निर्देशन में केवल सफेद डोर के माध्यम से पतंगे उड़ाई गई।


No comments:
Post a Comment