लीग मैचों में खिलाडि़यों ने किया बेहतर प्रदर्शन
चंदा व एमएफए ने हासिल की जीत
मेरठ। तोपखाना फुटबॉल मैदान पर चल रहे दुर्गा सिंह फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में शुक्रवार को अंतिम लीग मैच खेले गये ।जिसमें टीमों के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
पहला मैच चंदा एफसी व स्पार्टन एफसी मध्य खेला गया दोनों ही टीमों का आज लीग का यह आखिरी मैच है इस मैच की हार जीत के आधार पर ही ग्रुप ए में पहले वह दूसरे स्थान का निर्णय होगा मैच के 10 वे मिनट में स्पार्टन क्लब के अमित ने पहला गोल करके अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया मैच के पहले हॉफ में स्पार्टन एफसी ने 1-0 से बढ़त बना रखी थी मैच के दूसरे हॉफ के 5 वे मिनट में चंदा के वारिश ने शानदार गोल करके मैच बराबर कर दिया दूसरे हॉफ के 26 वे मिनट में चंदा क्लब के यश ने दूसरा गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया मैच के अंतिम चरण में चंदा एफसी के वरिष्ठ खिलाड़ी सुशील भटनागर ने बेहतरीन गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया अंत में यह मैच चंदा एफसी ने 3-1 से जीत लिया। दूसरा मैच एमएफए एफसी व एबीसीडी एफसी के मध्य खेला गया दूसरे हॉफ में एमएफए के सादीन ने अपनी टीम का निर्णायक गोल करके एक शून्य से जीत हासिल की। आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल प्रतियोगिता में दो मैच खेले जाएंगे l पहला मैच जैनेक्स एफसी व रज्जन एफसी व दूसरा मैच जीनियस एफसी व मेरठ स्पोर्टिंग एफसी के बीच खेला जाएगा ।


No comments:
Post a Comment