वैष्णवी त्यागी ने जीता 50 हजार का ईनाम

मेरठ।के. एल. इंटरनेशनल स्कूल की पूर्व छात्रा (सत्र 2023-24) वैष्णवी त्यागी सुपुत्री  सचिन त्यागी व मोहिता त्यागी तक्षशिला निवासी ने 'भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान (ICSI)' द्वारा ऑनलाइन आयोजित "All India Current Affairs and GK Quiz" में प्रथम स्थान प्राप्त कर 50हजार की नकद राशि जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। वैष्णवी की उपलब्धि से परिवार, स्कूल एवं शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts