अस्पताल के बाहर खड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़

मेरठ। अस्पताल के बाहर खड़ी भाजपा समर्थन मंच किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। अज्ञात शरारती तत्वों ने उनकी कार के साथ-साथ एक अन्य गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरु कर दी। 

सरधना थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल परिसर में भाजपा समर्थन मंच किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोम की कार खड़ी थी। कुछ शरारती तत्वों ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसी दौरान प्रमोद नामक व्यक्ति की गाड़ी का भी पिछला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के पास अक्सर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। धर्मेंद्र सोम ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में पहले भी चोरी और तोड़फोड़ की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शरारती तत्वों की तलाश शुरु कर दी है। असपताल परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगालनी शुरु कर दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts