एशियन खेलों के लिए घुड़सवाराें लिए चल रहा ट्रायल का समापन
ट्रायल के दौरान घुड़सवारों ने घोडों के साथ दिखाया बेहतर तालमेल
मेरठ। छावनी स्थित आरवीसी सैंटर एंड कालेज में चल रही अंतराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ की ओर से जापान में होने वाले एशियन खेलों के लिए ट्रायल का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान घुड़सवारों ने दिखाया घोड़ों के तालमेल कर पदक को किस प्रकार से जीता जा सकता है। ट्रांयल में सिविलियन व सेना के घुड़सवारों ने शिरकत की ।
इंन्ट्राे स्टार 1 में सहारनपुर आटीएस एंड डी के अवधेश कुमार ने अपने घोड़े पृथवी के साथ 38.4 पनेल्टी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। एएससी जितेन्द्र ने अपने रामू घोडे के साथ 39.6 पेनल्टी के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। आरवीसी के राजकुमार ने अपने घोड़े विराज के साथ 42.2 पेनल्टी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त् किया। टू स्टार लोंग में पहला स्थान 61 केव के अहान कुमार ने प्रथम ,सिविलियन अर्जन सिंह नागरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्टार 3 शाटर्स में आरवीसी के राकेश कुमार ने प्रथम सिविलियन राजू सिंह ने दूसरा आरवीसी के नील कमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ट्रायल में पहले से चौथे स्थान पर रहने वाले घुड़सवार अब आगे के चरण में ट्रायल के लिए जाएगे। इस दौरान जज के रूप ये आयरलैड़ व आस्ट्रेलिया के मेहमानों ने घुड़सवारों के प्रदर्शन को सराहा ।जज के रूप में आस्ट्रेलिया ,आयरलैड़ व नेपाल के ने ट्रायल में भाग लिया।
मेजर विनय मिश्रा ने बताया शुक्रवार को एमइआर के इवेंट हुए जिसमें रिसालदार राकेश , दफेदार नील कमल ओर राजू सिंह ने बेतहर 37 से कम पेनल्टी की। जबकि एमपीआर में 61 केवलरी के अपूर्व दबाडे नायब रिसालदार विश्वनाथ व देफदार प्रदीप कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं केा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। अब आगे चयनित घुड़सवारों को कई चरणो ने चयन के लिए गुजरना पड़ेगा । इसके लिए पांच चरण मे से दो चरणों को पास करना अनिवार्य है।



No comments:
Post a Comment