प्रभारी मंत्री ने किया रैनबसेरों एवं शीतकालीन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

 मेरठ। गुरूवार को मेरठ के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने  नगर क्षेत्र में संचालित विभिन्न रैनबसेरों एवं शीतकालीन व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम बच्चा पार्क चौराहा स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत तिरंगा गेट स्थित रैनबसेरा का भी निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री  द्वारा मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि रैनबसेरों में ठहरे व्यक्तियों हेतु  समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की रहें ।इसी क्रम में मंत्री  द्वारा भैंसाली बस स्टैंड पर लगाए गए अस्थाई रैन बसेरे वअलाव को देख गया तथा निर्देश दिए गए कि शीत से बचाव के दृष्टिगत प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर अलावों की संख्या में वृद्धि की जाए। 

भैंसाली बस स्टैंड स्थित नगर निगम मेरठ द्वारा संचालित अस्थायी रैनबसेरा का भी निरीक्षण किया गया। रैनबसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखते हुए वहाँ एक अतिरिक्त शेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को राहत प्रदान की जा सके। इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गयाl  निरीक्षण के दौरान महापौर  हरिकांत अहलूवालिया जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह नगर आयुक्त सौरव गंगवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts