मां की हत्या कर बेटी का अगवाकर ले गया प्रेमी, गांव में हंगामा
-वारदात के समय मां बेटी जा रहे थे खेत पर
-घटना के विरोध गांव में तैनाव पुलिसफोर्स तैना
-डीआइजी एवं एसएसपी ने प्रेमी युगल को पकड़ने के लिए एसपी देहात के नेतृत्व में पांच टीम गठित
मेरठ। थाना सरधाना क्षेत्र के कपसाड़ में गुरूवार को दबंग कंपाउंडर ने एक दलित महिला की हत्या कर दी। फिर उसकी बेटी को उठा ले गया। आरोपी राजपूत है। इस वारदात के बाद तनाव फैल गया।पुलिस परिवार को बिना बताए डेड बॉडी अस्पताल से सीधे पोस्टमॉर्टम हाउस ले जा रही थी। लेकिन इसकी भनक लोगों को लग गई। उन्हें एम्बुलेंस को रोक लिया। तोड़फोड़ कर दी। उसके शीशे तोड़ डाले। शव उठाने से रोक दिया।सभी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। अफसरों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया। करीब दो घंटे के हंगामे के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। आरोपी और दलित परिवार एक ही गांव के हैं। आरोपी के दादा-दादी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि मां-पिता और भाई फरार हो गए हैं। गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। हत्या के बाद अब इस मामले में राजनीति रंग लेना शुरू कर दिया है।
कपसाड़ गांव निवासी महिला सुनीता अपनी बेटी के साथ सुबह करीब 8 बजे खेत में गन्ने की छिलाई करने जा रही थी। रास्ते में रजवाहे के पास पहले से घात लगाए बैठे युवक पारस ने उन्हें रोक लिया और मां बेटी के साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए हाथपाई करने लगा और महिला के सर पर फरसे से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर गई। आराेपी पारस लड़की को अपनी बाइक पर जबरन अगवाकर ले गया। शोर की आवाज सुनकर आसपास खेत पर काम कर रहे ग्रामीण आए और घायल महिला को देख उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
घटना की सूचना लगते ही डीआईजी/ एसएसपी व एसपी देहात भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने आरोपी की तलाश में पांच टीम गठित की । मामला दो समुदाय के होने के कारण गांव में तैनाव बना गया । पुलिस अधिकारियों ने गांव के अंदर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अधिकारियों का कहना है की युवती और आरोपी युवक दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस पूछताछ के लिए युवक के दादा दादी को अपने साथ थाने ले गई है। जबकि आरोपी का भाई व माता पिता घर पर ताला लगाकर फरार हो गए है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
एम्बूलेंस में की तोड़फोड़
महिला के शव लेने पहुंची एम्बूलेंस में लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजना चाहती है, लेकिन लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया है। अस्पताल में हंगामा कर रहे लोगों व परिजनों को शांत करने के लिए एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसडीएम सरधना, सीओ सरधना आशुतोष कुमार व सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल पहुंचे। साथ ही पल्लवपुरम, दौराला व लालकुर्ती तीनों थानों की फोर्स लगाई गई। मृतक के परिजनों ने महिला की डेडबॉडी उठाने से इनकार कर दिया है। अस्पताल के बाहर खड़ी एम्बुलेंस में तोड़फोड कर दी। । मृतका के बेटों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ेगी तब तक हम शव को नहीं ले जाएंगे। पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।
मौत से पहले मां बोली विरोध करने पर आरोपी ने फरसे से मारा
सुनीता ने दम तोड़ने से पहले पुलिस को बयान देते हुए कहा पारस ने उसके साथ मारपीट की विरोध करने पर फरसे से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद पारस राजपूत मेरी बेटी को जबरन किडनैप करके ले गया।
महिला के हत्या के बाद गरमाई राजनीति
कपसाड़ में दलित महिला की हत्या के बाद राजनीती गरमाने लगी है। सरधना विधायक अतुल प्रधान भी पहुंचे। एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में पहुंचकर सपा से सरधना विधायक अतुल प्रधान ने पूरे मामले में नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सही से जांच करे और बच्ची को बरामद कराए।
कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर की भीम आर्मी के कार्यकर्ता गांव पहुंचे। लगभग दो घंटे तक चले हंगामे के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर से डेडबॉडी को उठने दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा- आरोपी ठाकुर है, इसलिए न्याय मिलने में देरी हो रही है। अगर आरोपी किसी अन्य समाज का होता तो अब तक बचा नहीं होता। पुलिस ने हमसे 84 घंटे का समय मांगा है। अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो हमारे नेता चंद्रशेखर खुद आएंगे। कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।
सपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा- पूरा दलित समाज एक साथ
सपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने बताया- दलितों पर इस प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण में पूरा दलित समाज एक साथ है और हम पीड़ित को न्याय दिला कर ही रहेंगे।
आरोपी अन्य बिरादरी का होता तो बुलडोजर चल गया होता
आसपा प्रदेश सचिव ओमकार जाटव ने कहा- अगर आरोपी किसी अन्य बिरादरी का होता तो अब तक योगी जी का बुलडोजर चल चुका होता। उस आरोपी के घर को ढहा दिया जाता। हमारी बेटी सुबह से लापता है, उसकी मां की हत्या की गई है। ये बहुत ही बुरी घटना है। चूंकि ये मामला ठाकुरों का है, आरोपी ठाकुर है, इसलिए उनको राजनीति का संरक्षण मिला हुआ है।
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भारी पुलिसबल तैनात
पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। यहीं महिला की डेडबॉडी लाई जा रही है। जहां उसका पीएम होगा।


No comments:
Post a Comment