डीएम ने लोगों को शुद्ध पेयजल देने के लिए अफसरों को दिए कड़े निर्देश
डा. वीके सिंह ने नगर निगम व सभी नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की
मेरठ। इंदौर की घटना के बाद मेरठ का प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बुधवार को इसी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। शुद्ध पेयजल आपूर्ति व कार्रवाई के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम व सभी नगर पालिकाएं पाइपलाइन, सबमर्सिबल, वॉटर टैंक, पंपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें और तीन दिन के भीतर जांच व कार्रवाई की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
डीएम ने निर्देश दिए कि पूर्व के वर्षों में जिन स्थानों पर लीकेज, साफ सफाई आदि से संबंधित घटनाएं हुईं तथा अन्य संभावित क्षेत्र का चिन्हांकन करते हुए जांच व प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने नगर निगम, समस्त ईओ, जल निगम, डीपीआरओ एवं अन्य समस्त संबंधित को गंभीरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई, पेयजल परीक्षण कराते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी सरकारी, प्राईवेट अस्पतालों पर पेयजल आपूर्ति की जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में वाटर डिजीज मरीज आने पर उपचार सुनिश्चित किया जाए तथा संबंधित अधिकारियो को सूचित किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पेयजल से संबंधित सर्वेक्षण, जांच व कराई जा रही सभी कार्रवाई की जियो-टैगिंग की जाए। नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पार्षदों, सभासदों आदि के साथ बैठक कर उनके माध्यम से संबंधित क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति जानकारी, जनजागरूकता एवं समन्वय बनाते हुए कार्रवाई करें। बैठक में नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment