प्रस्तावित परियोजनाओं को धरातल पर उतारने निवेशकों को  अनापत्ति  नियत समय पर दे - सीडीओ 

 विकास भवन में जिला स्तरीय निवेशक समिति की बैठक 

मेरठ ।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निवेशक समिति की बैठक  हुई। जिसमें जनपद में विभिन्न निवेशकों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओ पर विस्तृत चर्चा हुई।

 मैसर्स निर्वाना बाई शान्ति, जटपुरा में प्रस्तावित रिसॉर्ट के Direct Access हेतु 10 मीटर चोडी सडक निर्माण के लिये वन विभाग से अनापत्ति हेतु पहले सिचाई विभाग अनापत्ति आवश्यक है। जिसपर सीडीओ  द्वारा सिंचाई चिभाग को निर्देशित किया गया कि वह उक्त हेतु अस्थाई रूप में अनापत्ति निर्गत कर दें ताकि वन विभाग के स्तर से जारी होने वाली अनापत्ति पर कार्यवाही संचालित हो सके।

मेरठ पैकेजिंग इण्डस्ट्रीयल प्लेज पार्क फेस प्रथम विकसित किया गया है प्रवर्तक द्वारा रोड व प्लेज पार्क के मध्य नाले पर पुलिया निर्माण हेतु स्थाई अनापत्ति चाही गई है जिसपर बैठक में उपस्थित एनएचएआई के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दिल्ली स्थित कार्यालय द्वारा आपत्तिया लगाकर कुछ प्र-पत्र उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है जिसपर मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा एनएचएआई, एमडीए, व उपायुक्त उद्योग भोतिक स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराये ताकि अगिम कार्यवाही कराई जा सके।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में प्रस्तावित परियोजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु निवेशकों को यथा आवश्यक अनापत्यिा / स्वीकृतिया समय से निर्गत करदें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts