14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए 4 मैच

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी, आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी और वीआरएस सैनी क्रिकेट मैदान में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को 4 मैच हुए। इसमें स्टैग ग्लोबल यौद्धा, राजपूत वॉरियर अमृतसर, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर और ग्रीन फील्ड क्रिकेड एकेडमी ने मैच जीते।

पहले मैच में ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में मात्र 98 रन बनाए। इसमें दक्ष ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रियांशु ने 4, केशव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टैग ग्लोबल यौद्धा की टीम ने 9.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। इसमें अरमान ने 58, कार्तिक ने 22 और सूरज ने 28 रन बनाए।

दूसरे मैच में राजपूत वॉरियर अमृतसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसमें दिलजोत ने 66, शहबाज ने 70 रन बनाए। गेंदबाजी में तुषार ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजपूत वॉरियर ब्लू की टीम 132 रन ही बना सकी। इसमें एकनूर ने 31, मन्नी ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्शदीप ने तीन विकेट लिए। तीसरे मैच में नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इसमें विपिन ने शानदार 105 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में वंश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ चैंपियन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आरव ने 66, विशाल ने 54 रन बनाए। गेंदबाजी में जय ने पांच विकेट लिए। चौथे मैच में ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। टीम की ओर से दक्ष ने 36, गोविंद ने 26 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में वीर ने तीन, कृणाल ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.2 ओवर में 138 रन ही बना सकी। ग्रीन फील्ड ने दस रन से मैच जीता। ऋषभ की ओर से कृणाल ने 22, अजय ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में रितेश ने दो, मुकुल, हर्ष व अम्मार ने एक-एक विकेट लिया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मैच के बाद मुख्य अतिथि शब्बीर हुसैन ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को अंतिम लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts