एमबीए के छात्र ने सल्फास खाकर दी जान 

दोस्तों को बुलाया:बोला- अस्पताल ले चलो, नहीं बची जान;

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट इलाके में MBA के छात्र ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। छात्र दोस्तों के साथ विधायक कोठी के पास रहता था। दोस्तों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

सेहरा जलालपुर महरुआ, अंबेडकरनगर निवासी आशीष पांडेय (25) पुत्र स्वर्गीय नागेश्वरनाथ पांडेय लखनऊ के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रहा था। लखनऊ में दोस्त गौरव और विकास के साथ मटियारी में विधायक कोठी के पास किराए के कमरे में रहता था।

दोस्त विकास में बताया रविवार को रात 10 बजे वह दूसरे कमरे में बैठा था। तभी आशीष जोर से चिल्लाकर आवाज दी। अंदर पहुंचने पर बोला कि सल्फास खा लिया है, मुझे अस्पताल ले चलो। ओला टैक्सी बुक करके लोहिया अस्पताल लेकर आए। जहां एक घंटे चले इलाज के बाद डॉक्टर ने आशीष को मृत कर दिया।

4 फरवरी को होनी थी जॉइनिंग

विकास ने बताया आशीष का MBA लास्ट ईयर था। उसका इंडियामार्ट में कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। 4 फरवरी को उसकी जॉइनिंग थी। आशीष कुछ तनाव में रहता था। डिप्रेशन की दवाई भी खा रहा था। वहीं, अंबेडकरनगर से आए परिजनों ने बताया कि परिवार में मां सुभद्रा पांडेय और तीन बहनें हैं। आशीष घर का इकलौता लड़का था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts