वर्तमान समय में व्यापार के लिए उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा माहौल - मंडलायुक्त 

ज्वैलरी सेमिनार में जुटे आसपास के ज्वैलर 

मेरठ।  मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के सहयोग से सोमवार को वन फैरर होटल एंड रिसॉर्टसेमिनार का  आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मेरठ एवं आसपास के क्षेत्र के प्रमुख ज्वैलर्स ने भाग लिया। सेमिनार का मुख्य विषय “2026 एवं उससे आगे के लिए रिटेलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रथाएँ” रहा।

 उद्देश्य रिटेलर्स को रणनीतिक जानकारी, व्यावहारिक अनुभव और भविष्य के लिए तैयार समाधान प्रदान करना था, ताकि वे बदलते बाजार के अनुसार अपने व्यवसाय को मजबूत बना सकें।कार्यक्रम में जीजेसी  के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।  जिनमें राजेश रोकड़े चेयरमैन अविनाश गुप्ता वाइस चेयरमैन  रवि प्रकाश अग्रवाल डायरेक्टर  शामिल थे। इसके साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के इंडिया हेड  श्री सचिन जैन, मुख्य अतिथि  तथा श्री ए. शिवराम, चीफ कंसल्टेंट एवं ट्रेनर – रिटेल गुरुकुल, जो इस सत्र के मुख्य वक्ता थे, भी उपस्थित रहे।

सेमिनार में आधुनिक ज्वैलरी रिटेलिंग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जैसे ग्राहक जुड़ाव, कार्यप्रणाली में सुधार, उपभोक्ताओं के बदलते व्यवहार और 2026 एवं आगे प्रतिस्पर्धी बने रहने की रणनीतियाँ के विषय में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी से प्रतिभागियों को व्यावहारिक लाभ प्राप्त हुआ।मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन से संरक्षक राजेंद्र जैन, अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल एवं शम्मी सपरा , मंत्री बलराम जौहरी, कोमल वर्मा, विपिन अग्रवाल, अंकित जैन, नरेश महेश्वरी, मुकुल जैन, सौरभ गर्ग,अमित अग्रवाल, दीपक रस्तोगी, अक्षत जैन, अभिषेक जैन, सिद्धांत अग्रवाल,  अंकित सिंघल, अशोक रस्तोगी, विजय गोयल, विवेक शेखर, डा संजीव अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, सुयश रस्तौगी, विशाल गौरव, आदि ज्वैलर्स उपस्थित रहे। 

 सेमिनार में कमिश्नर मेरठ मंडल भानु चन्द्र गोस्वामी जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने संबोधन में सभा में उपस्थित ज्वेलर्स को आश्वस्त किया कि, वर्तमान समय में व्यापार के लिए उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा माहौल है तथा आप अपने व्यापार को निडर होकर आगे बढ़ाये तथा किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो, उसके लिए आप हमारे पास कभी भी आ सकते हैं। उन्होंने इस बात के लिए मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की प्रशंसा की कि, आप अपने ज्वेलर्स के ज्ञानवर्धन करने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करते रहते हैं।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts