पीएम मोदी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
बच्चों और लोको पायलट से की बात
कोलकाता (एजेंसी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे के तहत पीएम मोदी सबसे पहले बंगाल के मालदा पहुंचे, जहां उन्होंने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में बच्चों और लोको पायलटों से भी मुलाकात की और उनसे बातें कीं। पीएम मोदी आज शाम में ही असम दौरे पर जाएंगे और कल फिर से बंगाल वापस लौटेंगे। पीएम मोदी आज अल्पसंख्यक बहुल मालदा में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
पीएम मोदी का यह बंगाल दौरा बेहद अहम है, क्योंकि ये ऐसे समय हो रहा है जब एसआईआर प्रक्रिया और आईपैक पर ईडी की छापेमारी को लेकर विवाद हो रहा है। बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
पीआईबी के अनुसार, पीएम मोदी शनिवार को दोपहर 12.45 बजे मालदा पहुंचे, जहां उन्होंने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी मालदा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये विकास परियोजनाएं 3250 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं।
जिनमें बालुरघाट से हिली के बीच नई रेल लाइन का निर्माण, न्यू जलपाईगुड़ी में फ्रेट मेंटिनेंश सुविधा केंद्र की शुरुआत, सिलीगुड़ी लोको शेड का आधुनिकीकरण, वंदे भारत मेंटिनेंस केंद्र का आधुनिकीकरण का काम शामिल है। पीएम मोदी चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुर को नगरकोइल, तिरुचिरापल्ली, बंगलूरू और मुंबई से जोड़ेंगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से हावड़ा और गुवाहाटी के बीच की यात्रा में अभी करीब 17 घंटे का समय लगता है, जो अब घटकर 14 घंटे रह जाएगा।


No comments:
Post a Comment