जम गए पहाड़, कांपने लगे हाड़

कश्मीर से हिमाचल तक बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बारिश, कहां-कहां मौसम कूल-कूल?

नयी दिल्ली।बसंत पंचमी के दिन मौसम ने अचानक करवट बदली है. पहाड़ जम गए हैं। सर्दी का सितम आज पूरे उत्तर भारत पर टूट पड़ा है। पहाड़ों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। इससे हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक जमकर बर्फबारी हुई है।

 वहीं, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर का तापमान गिरकर 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। इसके कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी देखकर टूरिस्टों में खुशी की लहर है। इधर, दिल्ली-एनसीआर का मौसम शिमला-मनाली जैसा हो गया। कुल मिलाकर देश का मौसम ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो चुका है।

हिमाचल प्रदेश से लेकर कश्मीर तक बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया है। मेरठ  दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में बारिश हो रही है। अचानक मौसम के करवट लेने से ठिठुरन बढ़ गई है। देर रात से चल रही तेज हवाओं का असर शुक्रवार सुबह साफ तौर पर देखने को मिला, जब मेरठ, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई।

कश्मीर से टूरिस्टों को बुलावा

सबसे पहले बात कश्मीर की करते हैं. घाटी में कल रात से ही भारी बर्फबारी शुरू हो गई। कश्मीर में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। तापमान माइनस में चला गया है। खुले आसमान में खड़े होने पर लोग बर्फ से ढक जा रहे हैं। श्रीनगर में 8 इंच तक बर्फ गिरी है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों में बर्फ की मोटी परत जम गई है। सड़कें बंद हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. इसके चलते एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स कैंसल हो गईं। भयंकर बर्फबारी से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. कारण कि टूरिस्ट आएंगे।

हिमाचल में बर्फबारी से मौसम सुहाना

 अब हिमाचल प्रदेश की ओर रुख करते हैं। यहां भी गजब बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला, मनाली और कुल्लू में 10 से 15 इंच बर्फ गिरी है. रोहतांग पास पूरी तरह बंद हो गया है। पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी खुशी का मौसम है। हिमाचल प्रदेश में तीन महीने बाद ड्राई स्पेल टूटा है। शिमला, कुफरी, नारकंडा और मनाली जैसे इलाकों में बर्फबारी हुई है।

वहीं, मध्य पर्वतीय इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश और बर्फबारी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बर्फबारी से किसान और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोग भी काफी खुश हैं क्योंकि अब सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा।

दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश: वहीं, दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज अचानक बदल गया। सुबह-सुबह हुई बारिश ने मौसम को कूल-कूल कर दिया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के इलाके में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। तापमान 8 डिग्री तक गिर गया है. कल तक जो लोग गर्मी-गर्मी कह रहे थे, अब वे लोग ही स्वेटर और जैकेट पहनकर बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, राहत की बात है कि बारिश से दिल्ली की एयर क्वालिटी थोड़ी बेहतर हुई, मगर कोहरा अब भी बरकरार है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल तक बारिश जारी रहेगी. पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं।

हरियाणा-यूपी में भी बारिश: हरियाणा और पश्चिमी यूपी के इलाके भी बारिश से सराबोर है।चंडीगढ़, अंबाला और करनाल में अच्छी बारिश हुई है। किसानों के लिए यह वरदान है, क्योंकि फसलों को पानी मिलेगा. कई जगहों पर तो जलभराव देखने को मिला है। इन जगहों पर तापमान 7 डिग्री तक गिरा है. पंजाब के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों जैसे आगरा और मेरठ में बादल छाए हैं, हालांकि, बारिश कम है। राजस्थान में जयपुर और जोधपुर में ठंड बढ़ गई, लेकिन बारिश नहीं हुई है. वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों में बीते कुछ समय से बर्फबारी हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों का मौसम कैसा होगा? मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार के दिन के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना बनी रही। 24 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने का अनुमान है। इस दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 25 जनवरी को सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, जबकि तापमान 17 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है। हालांकि इन दिनों के लिए कोई विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। तेज हवाओं और बारिश का असर वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और यूपीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में आंशिक सुधार देखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts