भक्ति जैमिंग और लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
मेरठ।सुभारती विवि में मकर संक्रांति के अवसर पर विश्वविद्यालय छात्र परिषद के तत्वावधान में एक आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ध्वनि- भक्ति अनप्लग्ड का आयोजन लॉ कॉलेज ग्राउंड में किया गया। तो वहीं विश्वविद्यालय के टीचर्स क्लब द्वारा लोहड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को भारतीय आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना तथा संगीत, भजन, कीर्तन और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना रहा।
ध्वनि भक्ति संध्या कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन जैमिंग, सामूहिक गायन, नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ऐसा समां बांधा कि पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। मेरठ में पहली बार जेनजी भजन जैमिंग का अनूठा स्वरूप देखने को मिला, जहाँ श्रीकृष्ण भक्ति से लेकर श्रीराम के मनोहारी भजनों ने विश्वविद्यालय परिसर की संध्या को आध्यात्मिक उल्लास से भर दिया। कार्यक्रम में इस्कॉन का विशेष सहयोग रहा, जिनके सदस्यों द्वारा भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन प्रतिनिधियों का विधिवत सम्मान भी किया गया। इस भव्य आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. डॉ. शाल्या राज, डॉ. राहुल बंसल, डॉ. अंजली खरे, डॉ. रीना बिश्नोई सहित विभिन्न महाविद्यालयों के संकायाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विधिवत अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकायाध्यक्ष, स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. सरताज अहमद एवं अपर संकायाध्यक्षा डॉ. श्वेता भारद्वाज का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा, विश्वविद्यालय के टीचर्स क्लब द्वारा परिसर में लोहड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ विजय वाधवान, डॉ प्रदीप राघव, डॉ मनीष पाठक, डॉ विश्वास मिश्रा, डॉ मोनिका महरोत्रा समेत कई शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment