वक्फ संशोधन कानून
प्रभारी मंत्री की घोषणा के बाद एक्टिव मोड में आए मुस्लिम संगठन
मेरठ। वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों को हटाकर वहां स्कूल और अस्पतालों के निर्माण की घोषणा के बाद सुस्त पड़े कई मुस्लिम संगठन एक्टिव मोड में आ गए हैं।
बता दें कि तीन दिन पूर्व ही प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल ने मेरठ में ही जोर देते हुए कहा था कि वक्फ संपत्तियों पर से अवैध कब्जों को हटाकर यहां स्कूल और अस्पताल खोले जाएंगे। इसके बाद मुस्लिम संगठन एक्टिव मोड में आ गए हैं। इसी के तहत विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक जमातों में शुमार जमात ए तबलीग़ अब वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने में वक्फ प्रबंधनों को अवेयर करेगी। सोशल जस्टिस फाउंडेशन के अध्यक्ष मुफ्ती मुरसलीन एवं एडवोकेट रियासत अली ने इस संबंध में जमात ए तबलीग़ के स्थानीय अमीर हाजी जवाद से मुलाकात कर उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया तथा सहयोग मांगा। इस मुलाकात के दौरान जमात ए तबलीग़ के पदाधिकारियों को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमात ए इस्लामी और सोशल जस्टिस फाउंडेशन (खिदमत बैंक) के प्रयासों की भी जानकारी दी। इस अभियान में सहयोग के लिए जमात ए तबलीग़ के जिम्मेदारों ने अपनी सहमति दे दी।


No comments:
Post a Comment