सीएसआर फंड के तहत टीनशेड और शौचालय का कराया निर्माण
बुलन्दशहर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरपा में उज्जीवल स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा सीएसआर फंड के तहत टीनशेड और शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिससे मरीजों को राहत मिल सके।
क्षेत्र के गांव धरपा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जीवल स्माल फाइनेंस बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेंद्र जादौन ने बताया कि सीएसआर फंड के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर टीनशेड, शौचालय और रंगाई-पुताई का कार्य कराया गया है। जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को राहत मिल सके। जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने फीता काटते हुए किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कार्य करना सराहनीय कदम है। हर किसी को इस तरह के कार्य कराने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अनुज शर्मा, मैनेजर मोहम्मद समीर, डा. प्रवीण, आकाश राघव, चेतना, प्रियंका, नरेश सोलंकी आदि रहे।


No comments:
Post a Comment