शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल कठिनाइयों से जूझ रहे बच्चों के लिए वरदान है डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न थेरेपी

मेरठ। शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल कठिनाइयों से जूझ रहे बच्चों को अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सक के मागदर्शन में उचित उपचार की आवश्यकता होती है। इसके लिए  डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न थेरेपी छोटे बच्चों के लिए सबसे बेहतर थेरपी है। 

डॉ. इन्ची लोनियल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डी. एम. आई. (डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न) जो एक बाल चिकित्सा थेरेपी है, बच्चों को बैठना, खड़ा होना और चलना जैसे मोटर स्किल विकसित करने में सहायक है। 

डॉ इन्ची लोनियल (पी0टी0) ने बताया की डी. एम. आई (डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न) एक बाल चिकित्सा थेरेपी है, जो शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल कठिनाइयों से जूझ रहे बच्चों की मदद करती है। यह बच्चों को बैठना, खड़ा होना और चलना जैसे मोटर स्किल विकसित करने में सहायक है। डी. एम. आई. मस्तिष्क को नए न्यूरल कनेक्शन बनाने में मदद करती है, जिससे बच्चों को नए मोटर स्किल्स सीखने में सहायता मिलती है। सेरेबल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, विकासात्मक विलंब, हाइपोटोनिया और अन्य विकारों से पीड़ित बच्चे और वे बच्चे जिन्हें सिर, धड़ नियंत्रण, बैठने, खड़ा होने या चलने में कठिनाई होती है के लिए यह डायनेमिक मूवमेंट इंटरवेंश्न थेरेपी बहुत ही कारगार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts