एमएसएमई बैकिंग कान्क्लेव का आयोजन 19 जनवरी  को 

 मेरठ।  आगामी 19 जनवरी को चैंबर ऑफ कामर्स भवन में बैंकिग और सरकारी प्रोत्साहनों को समन्वय को लेकर एमएसएमई बैंकेिग कान्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला उद्याेग व बैँकों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।    दिल्ली रोड़ स्थित चैम्बर ऑफ कामर्स में मीडिया को जानकारी देते हुए महामंत्री शुभेन्द्र मित्तल ने  बताया बैंकिंग और सरकारी प्रोत्साहनों का समन्वय ज़्यादा से ज़्यादा उद्योग को मिल सके यही मुख्य उद्देश्य है इस गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।  उपाध्यक्ष व कनविनर कमल भार्गव ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र के साथ साथ देश के अग्रणी बैंक इस कान्क्लेव में शिरकत कर रहे है। इस गोष्ठी में जिला उद्योग केन्द्र के आला अधिकारी के साथ साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, सीडबी, एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक, आदि बैंको ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इस कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य है कि समय समय पर सरकार द्वारा एम.एस.एम.ई. इकाइयों के लिए स्कीम निकालती रहती है। ये सभी स्कीम ज्यादातर बैंकों के माध्यम से दी जाती है। लेकिन दूसरी तरफ ये देखा गया है कि जो भी सरकारी स्कीम आती है वो काफ़ी हद तक एम.एस.एम.ई. इकाईयों को मालूम नहीं हो पाती है। इसी समस्या के समाधान और ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी उद्योग को मिल सके इसके लिए इस कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

 अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बाताया कि सरकारी स्कीम ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोगों तक पहुँच सके इसी मकसद से ये आयोजन किया जा रहा है। इस मौक़े पर पूर्व अध्यक्ष बिजेन्द्र अग्रवाल, शुभम व इन्द्र अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts