एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे समेत तीन की सड़क हादसे में मौत 

कार अनियत्रिंत होकर सड़क के दूसरी तरफ ट्रक से टकराई 

बुलंदशहर। बीती रात बुलंदशहर में बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर चार-पांच बार पलटते हुए सड़क के दूसरी ओर ट्रक से जा भिड़ी। मरने वालों में एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे अंकित त्यागी भी शामिल हैं।

लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों शवों को कार से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कार बुरी तरह से डैमेज हो गई है। कार का बोनट और उसकी छत पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। एयरबैग खुलने के बाद भी किसी की जान नहीं बची।

मरने वाले तीनों दोस्त थे। एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे अंकित त्यागी (37) अपने दो दोस्तों डॉ. आशुतोष पुनिया (35), और महेश कुमार (55) के साथ बुलंदशहर में पोल्ट्रीफार्म के लिए जमीन देखने आए थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।

सोमवार को अंकित त्यागी (37) अपने दो दोस्तों डॉ. आशुतोष पुनिया (35) और महेश कुमार (55) के साथ बुलंदशहर में पोल्ट्री फर्म के लिए जमीन देखने आए थे। जमीन देखने के बाद तीनों रात करीब 11 बजे क्रेटा कार से मेरठ स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कार गुलावठी क्षेत्र के चिड़ावक कट के पास पहुंची, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क पर चार से पांच बार पलटी खाते हुए डिवाइडर लांघकर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, बोनट पूरी तरह चिपक गया और एयरबैग खुलने के बावजूद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गुलावठी, सिकंदराबाद और देहात कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

परिजनों के मुताबिक, अंकित त्यागी के पिता संजय त्यागी भाजपा किसान मोर्चा में उपाध्यक्ष हैं। अंकित द्रोण स्कूल और द्रोण अस्पताल चलाते हैं। अंकित त्यागी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। डॉ. आशुतोष पुनिया, अंकित के द्रोण अस्पताल में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार के कारण वाहन के बेकाबू होने से हुआ है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts