नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
मायके वालों ने पति पर लगाया 'करंट देकर' हत्या का आरोप, जमकर हंगामा
मेरठ । थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मोहल्ला ताला फैक्ट्री में सोमवार देर शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका अनम (22 वर्ष) के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बिजली का करंट लगाकर हत्या करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। घटना के बाद आक्रोशित मायके वालों ने घर के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
डेढ़ साल पहले हुआ था निकाह, मारपीट का आरोप: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी निवासी अनम का निकाह करीब डेढ़ साल पहले ताला फैक्ट्री निवासी काशिफ अंसारी से हुआ था। मृतका के भाई फैजान ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए अनम के साथ मारपीट करते थे। आरोप यह भी है कि काशिफ ने दूसरा निकाह कर रखा था, जिसे लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता था। परिजनों का दावा है कि अनम को पानी गर्म करने वाली रॉड से जानबूझकर करंट लगाया गया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच: दूसरी ओर, ससुराल पक्ष इसे एक घरेलू हादसा बता रहा है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में बाल्टी में हीटर रॉड से करंट आने की संभावना जताई जा रही है। थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति काशिफ को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि मृतका की सास पुलिस विभाग से जुड़ी हैं, इसलिए निष्पक्षता के साथ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment