एलआईसी मिनी शाखा से दिन दहाड़े 90 हजार की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
मेरठ। सीएचसी दौराला के सामने एलआईसी की मिनी शाखा में मंगलवार को 90 हजार की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।
पीड़ित चंद्रपाल ने तहरीर देते हुए बताया कि सीएचसी दौराला के सामने हाईवे किनारे पर उसका एलआईसी मिनी शाखा का कार्यालय है। मंगलवार को वह दुकान खोलकर चैंबर का ताला लगाकर मेरठ प्रिंटर ठीक कराने चला गया था। दोपहर को वापस लौटा तो चैंबर और गल्ले के ताले टूटे मिले। गल्ले में रखे 90 हजार चोरी हो चुके थे। उसने पड़ोसियों से जानकारी की, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इस पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक बाइक सवार किनारे पर बाइक खड़ी कर उसकी दुकान के पास आता दिखा और जेब में कुछ रखकर भाग गया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।


No comments:
Post a Comment