एनएच-58 पर रोडरोलर-बस की टक्कर, 6 यात्री घायल
गलत दिशा में खड़े रोलर से टकराई, मरम्मत कार्य के बाद हुआ हादसा
मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा में खड़े एक रोड रोलर से यात्री बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। नेशनल हाईवे 58 पर सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था। काम पूरा होने के बाद रोड बनाने वाले भारी रोलर का चालक उसे गलत दिशा में खड़ा कर मौके से चला गया था। सुबह तड़के दिल्ली से देहरादून जा रही यात्री बस को अंधेरे में सड़क पर खड़ा रोलर दिखाई नहीं दिया और वह सीधे उससे टकरा गई।
हादसे में छह यात्री गंभीर घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल यात्रियों की हुई पहचान
गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों में आयुष नेगी (पुत्र सतपाल), अंबिका नेगी (निवासी उत्तम नगर, दिल्ली), मोहम्मद साजिद (पुत्र मोहम्मद अनीश, निवासी खालापार, मुजफ्फरनगर), फुरकान (पुत्र शरीफ), फुरकान की पुत्री शदब (दोनों निवासी छुटमलपुर, सहारनपुर) और मनपर नायक (पुत्र जगदीश नायक, निवासी डीडवाना, राजनगर) शामिल हैं।
चालक मौके से फरार, तलाश जारी
पल्लवपुरम थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने रोड रोलर को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment