यूजीसी बिल के खिलाफ किसानों की हुंकार
सलावा बाजार में फूंका पुतला, आर-पार की चेतावनी
मेरठ । सरधना स्थित सलावा गांव के मेन बाजार में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी संगठन ने यूजीसी बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव राणा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने यूजीसी बिल का सांकेतिक पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार यूजीसी बिल वापस नहीं लेती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। किसानों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि बिल वापस नहीं हुआ तो आगामी चुनावों में मोदी सरकार को वोट नहीं दिया जाएगा।
पुतला दहन के साथ ही 'यूजीसी बिल मुर्दाबाद', 'यूजीसी बिल वापस लो', 'मोदी सरकार हाय-हाय' और 'योगी बाबा जिंदाबाद' जैसे नारे गूंज उठे। इन नारों से पूरा बाजार इलाका आंदोलनमय हो गया।इस प्रदर्शन में सुनील प्रधान, संगठन मंत्री हनीफ राणा, बंटी प्रधान, वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष निशांत राणा, मोहित चौहान, निशय रावत, करनी सेना बाबा, भारत, अर्जुन, आदेश और अमित सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन किसानों के तेवर बता रहे थे कि यूजीसी बिल को लेकर अब आर-पार की लड़ाई तय है।


No comments:
Post a Comment