बॉर्डर-2 में बेटे को देख भावुक हुए सुनील शेट्टी
मुंबई। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर-2 रिलीज हो गई है। फिल्म के पहले पार्ट में सुनील शेट्टी ने काम किया था। फिल्म के सेकंड पार्ट में उनके बेटे अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं।
फिल्म में बेटे अहान को देखकर सुनील शेट्टी भावुक हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर और बॉर्डर-2 का फुटेज शेयर करते हुए लंबा नोट लिखा है। एक्टर ने लिखा- 'आज बॉर्डर 2 आज रिलीज हो रही है। मेरे बेटे, आज मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मेरे लिए बॉर्डर एक फिल्म नहीं थी, जिसमें मैंने काम किया।
इससे पहले भी सुनील शेट्टी बॉर्डर 2 के गाने 'जाते हुए लम्हों' के लॉन्च पर बेटे को लेकर भावुक हो चुके हैं। लॉन्च के लिए आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में अहान शेट्टी अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ पहुंचे थे। इवेंट के दौरान सुनील बेटे के संघर्ष और फिल्म पर बात करते हुए भावुक हो गए थे।


No comments:
Post a Comment